सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान
CITY LIFE HARYANA । यमुनानगर : 18 जनवरी से 17 फरवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । इसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है और वाहन चलाते समय लोगों को किस तरह के नियमों का पालन करना चाहिए इसके बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
आज यमुनानगर में आरटीओ विभाग के असिस्टेंट सेक्रेटरी इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की जांच की । जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, अटेंडेंट, सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स व फर्स्ट एड किट इत्यादि की जांच की गयी ।
अधिकारी ने बताया कि आज विभिन्न स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया गया और आगे भी इसी तरह से अभियान को चलाया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।
.png)




