सीबीआई अदालत ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है
पंचकूला में गुरुग्राम के बहुचर्चित छात्र हत्याकांड मामले में कंडक्टर को फंसाने के आरोपी चार पुलिसकर्मियों पर केस चलाने की अनुमति न देने पर सीबीआई अदालत ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।
सीबीआई कोर्ट ने अधिकारियों को सीबीआई के निवेदन पर अगली सुनवाई से पहले निर्णय लेने का आदेश दिया है।
पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में छात्र हत्याकांड मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई।
मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताया कि चारों आरोपियों पर केस चलाने के लिए सीबीआई ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से आवेदन किया था।
इस आवेदन पर कोई निर्णय न होने पर जनवरी में दोबारा रिमाइंडर भेजा गया।
रिमाइंडर के बावजूद अभी तक केस चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।
CBI कोर्ट ने इस मामले में हैरानी जताकर कहा कि सीबीआई के निवेदन के पांच माह बीत जाने के बाद भी अधिकारी इस आवेदन पर कुंडली मारे बैठे हैं।
ऐसे में सीबीआई को मजबूरन उन पर केस चलाने की अनुमति के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
कोर्ट ने कहा कि लोगों का विश्वास न्यायालय से उठने नहीं दिया जाएगा और हरियाणा सरकार के अधिकारियों को नसीहत दी कि जो जिम्मेदारी कानून ने उनको दी है वह उसका निर्वाह करें।
कोर्ट ने अधिकारियों को चेताकर कहा कि अधिकारी कितने भी बड़े हों, कानून उनसे ऊपर रहता है।
ऐसे में न्यायालय ने अधिकारियों को मोहलत देकर अगली सुनवाई होने तक केस चलाने की मंजूरी पर निर्णय लेने का आदेश दिया है।
छात्र हत्याकांड के मामले में तथ्यों से छेड़छाड़ करने के मामले में पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने हरियाणा की तीन प्रमुख अथारिटी को अभियोजन की मंजूरी के लिए 22 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में इस मामले में हरियाणा के मुख्य गृह सचिव, हरियाणा के डीजीपी और गुरुग्राम सिटी के कमिश्नर आफ पुलिस को यह आदेश आठ दिन तक देने को कहा है।
इसके साथ ही सीबीआई कोर्ट ने कहा है कि सक्षम अधिकारी अभियोेजन की मंजूरी के लिए आदेश मिलने के बाद दस दिन के भीतर जवाब दाखिल करें।
ध्यान रहे कि तीन साल से अधिक के लंबे इंतजार के बाद सीबीआई ने भोेंडसी के तत्कालीन एसीपी बिरेम सिंह, तत्कालीन भोंडसी थाने के एसएचओ नरेंद्र खटाना, एसआई शमशेर सिंह व ईएएसआई सुभाषचंद के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में 8 सितंबर का दिन 7 साल के मासूम छात्र के लिए उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया था।
उसी दिन गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई।
ध्यान रहे कि
भोंडसी के एक निजी स्कूल में 8 सितंबर 2017
को हुए छात्र हत्याकांड में गुरुग्राम पुलिस ने
अपनी जांच में स्कूल बस कंडक्टर को पकड़ा था, जबकि सीबीआई ने बस कंडक्टर को क्लीन चिट दे दी थी और तथ्यों
से छेड़छाड़ को लेकर चार पुलिस कर्मियों कोे आरोपी बनाया था।