कोहरे की वजह से हुआ हादसा
CITY LIFE HARYANA | करनाल : करनाल में पश्चिम यमुना बाईपास पर हादसा हो गया। एक स्कोर्पियो और ट्रक की आमने - सामने टक्कर हो गई। स्कोर्पियो गाड़ी रॉंग साइड पर थी, जिसमेें सवार 4 लोग घायल हो गए। वहीं गाड़ी में 31 लाख रुपए कैश भी था।
CITY LIFE HARYANA
कोहरा धीरे धीरे खत्म हो रहा है लेकिन सुबह अभी भी कोहरा हाईवे पर या शहर से दूर होता है जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं। हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है औऱ कई लोग घायल हो जाते हैं। करनाल के पश्चिम यमुना बाईपास पर हादसा हो गया, एक गाड़ी जो गलत दिशा से आ रही थी और ट्रक में जा भिड़ती है। गाड़ी में 4 लोग थे , चारों को काफी चोटे आयी है । घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है । गाड़ी में से 31 लाख रुपए नकद मिले है थे, पुलिस ने वो पैसे अपने कब्जे में ले लिए हैं।
फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। लेकिन गलत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से ये हादसा हुआ , जिसमें लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक बड़ा सवाल ये भी है कि 31 लाख रुपए की नकद राशि लेकर ये जा रहे लोग कौन है और कहा जा रहे थे।