5 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बना किया विरोध, मोदी किसानो ने सरकार के प्रति रोष जताया
-राजथल गांव के
लोगों ने आंदोलन के समर्थन में हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध
किया।
-5 किलोमीटर की
मानव श्रृंखला बना किया विरोध
-2 घटे तक खडे होकर
रोष जताया गया
-मोदी किसानो ने
सरकार के प्रति रोष जताया
-मानव श्रंखाला
में बच्चे बुर्जगों व महिलाओं को भी किया शामिल
-रोड़ के दोनों और
खडे होकर किसानों ने काले कानून का किया विरोध
-हाथ में पोस्टर
लिए हुए, पोस्टर पर हिंदी
व अंग्रेजी में श्लोगन लिखे थे
-महिलाए भी शामिल
हुए विरोध प्रदर्शन
-किसानों की मांग
रदद किए जाए काले कानून
-महिलाओ रोड पर
खडे होकर नारे लगाए जय जवान जय किसान