Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ - P.K Das_हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की वित्त वर्ष के दौरान 11 नए सब-स्टेशनों की स्थापना

106 वर्तमान सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि करके 7194 एमवीए क्षमता की योजना


City Life Haryanaचंडीगढ :  हरियाणा विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के दास ने बताया कि बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता तथा गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एच.वी.पी.एन.एल) की वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 11 नए सब-स्टेशनों की स्थापना एवं 106 वर्तमान सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि करके 7194 एमवीए क्षमता जोडऩे तथा 1057 सर्किट किलोमीटर प्रसारण लाइनें बनाने की योजना है।

यह जानकारी पी.के दास ने आज विभाग की समीक्षा बैठक के बाद दी। उन्होंने आगे बताया कि एच.वी.पी.एन.एल ने लगभग 200 करोड़ रूपए की लागत से दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं यानी बिजली क्षेत्र में शेड्यूलिंग, अकांउटिंग, मीटरिंग एण्ड सैटलमेंट ऑफ ट्रांजेक्शनतथा कारगर ग्रिड प्रबन्धन हेतू इन्टीग्रेटिड आईटी सिस्टमको स्थापित करने के रिलाएबल कम्यूनिकेशन एण्ड डाटा एक्वीजिशन सिस्टमकी शुरूआत की है।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक तथा किफायती बिजली प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। एच.वी.पी.एन.एल द्वारा काफी प्रगतिशील तथा सक्रिय कदम उठाए गए हैं, जिसके कारण प्रसारण प्रणाली की (जनवरी 2021 तक) उपलब्धता 99.3 प्रतिशत की रेंज में है।

यह उपलब्धि भारत के प्रसारण निगमों के बीच सर्वश्रेष्ठ में से एक है। एच.वी.पी.एन के प्रबंध निदेशक टी. एल. सत्यप्रकाश ने समीक्षा बैठक के दौरान रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस उपलब्धि के लिए सभी इंजीनियर्स एवं तकनीकी कर्मचारियों की प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads