पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मनीष, तेजप्रकाश, मीना व नेहा के खिलाफ मामला दर्ज
भा.दं.सं की धारा 498ए, 323, 406 व 506 के तहत मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में रादौर निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 13 नवंबर 2019 को गुरूग्राम निवासी मनीष के साथ हुई थी। शादी के उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढक़र दान दहेज दिया था और कार के लिए 7 लाख रूपएं नगद भी उन्हें दिएं थे। लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लोभी निकले और अधिक दहेज लाने के लिए उसे तंग करने लगे।
बात-बात पर कम दहेज लाने
के लिए उसे तंग किया जाता था। उनका कहना था कि उसके पिता ने उनकी हैसियत से कम
दहेज उन्हें दिया है जिससे समाज में उनकी बेइज्जती हुई है। इसलिए वह अपने घर से 15 लाख रूपएं नकद व
सोने के जेवर लेकर आएं। जब उसने कहा कि उसका माता पिता और अधिक दहेज देने में
असमर्थ है तो ससुराल पक्ष के लोगो ने उसके साथ मारपीट की। कई बार इसको लेकर
पंचायते भी हुई लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आएं और उसे दहेज के लिए प्रताडि़त
करते रहे। तब तंग आकर वह अपने घर चली आई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मनीष, तेजप्रकाश, मीना व नेहा के
खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।