पंजीकृत नये मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मास नवम्बर 2020 में पंजीकृत ऐसे नये मतदाताओं द्वारा अपने आवेदन में अपना यूनिक मोबाईल नम्बर अंकित किया था, उन सभी मतदाताओं को अपने मोबाईल पर ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है । आयोग की वैबसाईट WWW.NVSP.IN पर रजिस्टरड होने उपरान्त ऐसे मतदाता अपने मोबाईल में ई-ऐपिक डाऊनलोड कर सकते हैं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता मोबाईल पर अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करने हेतु सम्बन्धित मतदान केन्द्र के BLO का भी सहयोग ले सकते हैं । सभी BLO को शत-प्रतिश्त ऐसे मतदाताओं द्वारा मास नवम्बर 2020 में अपना यूनिक मोबाईल नम्बर अंकित करते हुए अपना आवदेन बी0एल0ओ के पास प्रस्तुत किया गया था, उनको ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करवाने के निर्देश जारी किये गये हैं । उन्होंने सभी ऐसे मतदाताओं से अनुरोध किया है कि बी0एल0ओ0 को अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित शत-प्रतिश्त ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।