प्रिंसिपल ने कविता के जरिए गांधी जी के जज्बे को किया रेखांकित
डॉ. खेतरपाल ने कहा कि गांधी जी के स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अथक प्रयासों को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है। हां मैं भी उनके जैसा बनाना चाहती हूं. . कविता के जरिए उन्होंने गांधी जी के जज्बें को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को समाज में परिवर्तन लाने के लिए गांधी जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। एनिमेशन विडियो के जरिए दांड़ी यात्रा के पड़ावों से छात्राओं को रूबरू करवाया गया।
इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. आशा बजाज ने ओडियो लेक्चर द्वारा दांड़ी यात्रा के इतिहास एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में दाड़ी यात्रा के योगदान की जानकारी दी। इसके अलावा स्वतंत्रता प्राप्ति में दाड़ी यात्रा का योगदान विषय पर ऑन लाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. आशा बजाज व डॉ. दीपिका घई निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. सीमा महाजन व डा. विश्वप्रभा ने योगदान दिया।