बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे
City
Life Haryana।रादौर : इंकलाब मंदिर गुमथला राव में सोमवार को शहीदी
दिवस में अवसर पर हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद
हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें आहुति ड़ाल शहीदों की आत्मिक शांति की
कामना की गई। हवन यज्ञ का आयोजन स्वामी विनय स्वरूप व शास्त्री की देख रेख में
हुआ।
इस दौरान इंकलाब स्पोर्ट्स कराटे ग्रुप की ओर से आए
खिलाडिय़ों ने अपनी अपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मनोरंजन किया। एडवोकेट वरयाम
सिंह ने कहा कि शहीद किसी एक धर्म व जाती के लिए अपितु सभी के सांझे है। शहीद
भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव का नाम शहीदों की श्रेणी में स्वर्ण अक्षरों
में दर्ज है। उनके द्वारा दिए गए बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले
रहे है। युवा पीढ़ी अगर शहीदों के दिखाएं मार्ग पर चले और जात-पात व भेदभाव से ऊपर
उठकर देशहित में कार्य करें तो वह दिन दूर नहीं जब हम शहीदों के सपनो के अखंड भारत
का निर्माण कर सकेंगे और हमारा देश विकसित देशों की सूची में नंबर एक पर होगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देशहित में योगदान दे और शहीदों के दिखाए मार्ग
पर चलें।
इस अवसर पर शेर सिंह, कुलवंत सिंह, सर्वजीत, अवतार सिंह, गुरूमुख सिंह, डॉ. शुभम सलूजा, मा. रतन सिंह, सतीश बटला, अमरजीत, राजकुमार शर्मा, हरलीन, लवप्रीत, गुरूनुर सिंह, पंकज, सोनू, अमित, रवनीत, सतनाम, सूरज व दीपक मौजूद
थे।