कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर हुई बैठक
CITY LIFE HARYANA | HARYANA DESK : हरियाणा में रफ्तार पकड़ रहे कोरोना के मामलों पर लगाम कसने के लिए आज सूबे के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी उपायुक्त , सिविल सर्जन और पुलिस के आला अधिकारीयों के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर भी मौजूद रहे। वहीं इस बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने सभी अधिकारीयों को कड़े शब्दों में प्रदेश में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। विज ने स्पष्ट कहा कि वो अभी किसी तरह के लॉक डाउन या नाईट कर्फ्यू के पक्ष में नहीं है। ऐसे में सख्ती ही एकमात्र बचाव का जरिया है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना के पुनः बढ़ते मरीजों पर चिन्ता जताई तथा सभी को आदेश जारी किये कि वे कोविड-19 की रोकथाम में सभी दिशानिर्देशों की पालना करें तथा स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड गतिविधियों पर जोर देंगे, जैसे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो, कोविड की जॉंच की जाये, सैनेटाईजेशन व मास्क के प्रयोग पर जोर दिया जाये।
इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों व खण्डों में तीन अधिकारियों की टीम बनाने के आदेश दिये तथा कहा कि यह टीम अपने क्षेत्र के विद्यालयों, फैक्ट्रीयों व मॉलस आदि की जॉंच करेगी तथा निगरानी रखेगी की इन क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम के लिये सभी दिशानिर्देशों की पालना हो रही है या नही। इसके साथ-साथ यह टीम भीड-भाड वाली जगहों व सरकारी व गैर-सरकारी कार्यक्रमों-महोत्सवों पर भी निगरानी रखेंगे की वहॉं सभी सुरक्षा नियमों की पालना हो तथा इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को मास्क के चलान करने के आदेश दिये।