BIG BREAKING Haryana State Commission for Women
हरियाणा राज्य
महिला आयोग द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता, प्रतिपक्ष हरियाणा विधानसभा, नेता - इंडियन नैशनल कॉंग्रेस, हरियाणा से संबंधित सर्व संज्ञान के मामले मेंl
हरियाणा राज्य महिला आयोग उनके पुरुष अंधराष्ट्रीवादी दृष्टिकोण से अपनाए गए रवैये से बेहद निराश और आहत हुआ। आयोग ने अपनी बात को आगे रखते हुए, भूपेंद्र हुड्डा के राजनीतिक व्यक्तित्व, पृष्ठभूमि एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा जैसे सर्वोच्च पदों पर आसीन रहे ऐसे व्यक्ति को दूसरा मौका देने और अपनी बात रखने के लिए एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें आयोग ने सब तथ्यों, सन्दर्भों, टिप्पणियों, आरोपों का आक्षेप करते हुए, उनसे पुनः कानून के दायरे में सीमित रहकर अपनी बात रखने का एक और मौका, अपने दूसरे स्पष्टीकरण में देने के निर्देश दिए।
-18 मार्च 2021 को राज्य महिला आयोग को भूपेंद्र हुड्डा से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रुप से अपनी मुख्य बातें रखी किण्
2. श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा ने सभी महिला विधायकों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में भेजे अपने दूसरे स्पष्टीकरण पत्र के माध्यम से बताया है कि - यदि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो, उसके लिए खेद प्रकट करते हैं।
4. श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा ने उपरोक्त मामले को सब जानते-मानते हुए दफ्तर दाखिल करने का अनुरोध किया है है।
राज्य महिला आयोग ने, आज 19 मार्च 2021 को सभी पहलुओं को देखते हुए और भूपेंद्र हुड्डा के 18 मार्च 2021 को भेजे गए पत्र को ध्यान में रखते हुए, राज्य महिला आयोग का ऐसा मानना है, कि उन्होंने हरियाणा की महिलाओं को, हरियाणा की सभी महिला विधायक बहनो को और हरियाणा राज्य महिला आयोग को- यथोचित सम्मान देने का प्रयास किया है और 8 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए वाक्या पर अपना खेद भी प्रकट किया है l