सांसद सैनी के समर्थको में काफी रोष
CITY LIFE HARYANA | रादौर : सांसद नायब सैनी के कांग्रेस में शामिल होने की झूठी खबर छापने वाले एक निजी अख़बार के पत्रकार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सैनी समाज व बीजेपी नेताओं से सौंपा डीएसपी को ज्ञापन, कहा विपक्ष कर रहा सांसद सैनी की छवि को धूमिल करने की साजिश।
जींद में दैनिक समाचारपत्र के एक पत्रकार द्वारा कुरुक्षेत्र सांसद नायबसैनी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों सबंधी छपी खबर के बाद सांसद सैनी के समर्थको में काफी रोष देखने को मिल रहा है। आज प्रदेश में कई जगह जहाँ सांसद समर्थकों ने अखबार की प्रतियां फूंककर अपना रोष जाहिर किया गया, वही रादौर में भी सैनी समाज व बीजेपी नेताओ ने बिना तथ्यों के आधार पर झूठी खबर छापने वाले अख़बार के पत्रकार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर डीएसपी रादौर को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी ने कहा की झूठी खबर प्रकाशित कर सांसद सैनी की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है, जिसे कतई भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की संबंधित अख़बार के पत्रकार ने बिना सांसद का पक्ष छापे एक तरफा खबर प्रकाशित की है। वही उन्होंने कहा की विपक्ष भी सांसद सैनी की लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि खराब करने में लगा है, ताकि इससे बीजेपी को नुकसान हो।