लाखो रुपयों की खैर तस्करी का मामला
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : लाखों रुपए की खैर की लकड़ी के साथ एक खैर तस्कर को
गिरफ्तार
किया । मामला यमुनानगर के प्रताप नगर का है जहाँ प्रताप नगर पुलिस व वन विभाग ने साथ लगते जंगलों में गुप्त सूचना के आधार पर गांव नागल पट्टी में छापेमारी करते हुए खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है । इस मामले में खैर तस्कर पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खैर तस्कर एक वाहन में खैर की लकड़ी को
भरकर
बेचने के लिए जा रहा था । छापेमारी के दौरान उसको वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने वन दरोगा नरेश कुमार की शिकायत पर खैर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि हरियाणा के यमुनानगर जिले के कलेसर नैशनल पार्क की सीमा हिमाचल प्रदेश के सिम्बल वाडा नेशनल पार्क, उत्तराखण्ड के राजा जी नैशनल पार्क ओर यूपी से जुड़ी हुई है ।अक्सर खैर तस्करी के मामले यहाँ सामने आते है । खैर तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो वन विभाग की टीम पर भी कई बार हमले कर चुके है। इस बार भी जब टीम ने छापेमारी की तो खैर के पेड़ों पर तस्करों की कुल्हाड़ी चल रही थी । मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने धर दबोचा और लाखों की लकड़ी वाहन समेत तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।