Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- जिला के 112 क्षेत्र हुए कंटैनमैंट जोन मुक्त : उपायुक्त

इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है, अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है.


City Life Haryanaयमुनानगर:  उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमैट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बन्धित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 112 क्षेत्रों को कंटेनमैट मुक्त घोषित किया गया हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 1519 माडल कालोनी यमुनानगर, 54 शास्त्री यमुनानगर, 150 शुगर मिल कालोनी यमुनानगर, 183 नजदीक सैनिक हाई स्कूल जोगिद्र नगर, 281 गांधीनगर, 307 गांधी नगर यमुनानगर, 397 कृष्णागली इज्जैक रत्नगढ न्यू मार्किट यमुनानगर, 438 श्रीराम कालोनी कुलदीप नगर, 1236 गली नम्बर 2 नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज, 2513 हाउसिंग बोर्ड कलोनी सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, बी-9 विष्णुनगर जगाधरी वर्कशाप, 322 प्रोफेसर कालोनी यमुनानगर, गांव मैहलावली, नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज, गांव दरियापुर, चमरोडी, नागल, नाहरपुर, पलाका, रादौर, साबापुर, तेजली, बालछप्पर, धर्मकोट, 42 राजीव गार्डन, लालद्वारा यमुनानगर, 48 सत्संग विहार जगाधरी, 78 बैंक कालोनी यमुनानगर, 225 ओमैक्स सिटी जगाधरी, 278 तिलकनगर जगाधरी वर्कशाप, 708 परशुराम चौक  माडल टाऊन जगाधरी, ,खेडा महौल्ला रादौर, नजदीक एचडीएफसी बैंक बिलासपुर, 56 संजय विहार कालोनी यमुनानगर, 530 चोपडा गार्डन, 1639 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, गांव नौशहरा, गांव औरगांबाद, भीलछप्पर, धौडंग, दामला, जट्टïपुर, खेडा कलां, खेडी दर्शन, मैहलावली, मुगलवाली, अंटावा, गुमथला, सुखपुरा, तेजली, 10 भक्ति कालोनी कंासापुर रोड यमुनानगर, 20 हरबंसपुरा, 336 विष्णु गार्डन, 38 थापर कालोनी, 58 बावा कालोनी, 1378 मार्डन कालोनी, 1870 पटरी महौल्ला जगाधरी, गांव अलाहर, सैक्टर- हुड्ड जगाधरी, तिलकराज गली छछरौली, बालछप्पर, बसातियंावाला, बिलासपुर, बुडिया, राजा का किला बुडिया, दामला, दामला काम्बोज माजरी, हरिजन माजरी रादौर, गांव खानपुर, मच्छरौली, पुराना हमीदा, सुख माजरी, सरस्वती नगर, मंडेबरी, मुसीम्बल, संधाली, 407-11 ए गांव जडौदा, 561 चांदपुर, 609 करतारपुर, 1434 मुर्खीजी पार्क, वाल्मीकि बस्ती पुराना हमीदा, कल्याण चौक यमुनानगर, गांव धौंडगगढ़ी सिंकदरा, तारुवाला छछरौली, खानपुर सरस्वती नगर, ममीदी, नाचरौन, जम्मू कालोनी, 42 योगेश  नगर, 130 त्यागी गार्डन, 153 ताजेवाला, 237 जनता गेट, 251 शास्त्री कालोनी, 316 सरोजनी कालोनी, 533 शिवपुरी, 545 माडल टाऊन, 615 ज्योति नगर, 1268 सैक्टर-18, 1546 जोहरी पुरा माहौल्ला, 3046 हरबंसपुरा हुड्ड कालोनी, बैचलर होस्टल न्यू हमीदा, नजदीक खेड़ा मंदिर साबापुर, भम्मनौली, गली न0-2 आजाद नगर यमुनानगर के इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है।

 खबरें और भी हैं... 

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads