अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सामाजिक संस्था ने FRONTLINE वर्कर्स को किया सम्मानित
CITY LIFE HARYANA | करनाल : देश भर में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते करनाल के सरकारी हॉस्पिटल में सामाजिक संस्था ने नर्सों को सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। कोविड के समय में नर्सों का हॉस्पिटल में सबसे ज़्यादा योगदान मरीज की देखभाल में देखने को मिल रहा है।
कोविड 19 या कोई और महामारी , ये मुश्किल की कोई भी घड़ी हमेशा हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ आगे रहता है। आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। करनाल के सरकारी हॉस्पिटल में सामाजिक संस्था ने पहुंचकर नर्सों का अभिनन्दन किया , उनका सम्मान किया , उन्हें तोहफे दिए और उनका शुक्रिया किया कि इस समय सबसे मुश्किल घड़ी में वो घर से दूर रहकर अपने बच्चों से अलग रहकर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं।
बहराल इस मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन पर काम करना अपने आप में सराहनीय है, नर्सों का सम्मान एक दिन नहीं बल्कि इनके सम्मान के लिए हर दिन में दिल में इज़्ज़त होनी चाहिए ताकि ये और लगन के साथ काम करे और इन्हें होंसला मिले।