आसमानी बिजली गिरने से मकान बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आज सुबह से ही हो रही हल्की बूंदाबांदी और घने बादलों के चलते मौसम जहां दिनभर ठंडी हवाओं से खुशगवार बना हुआ था। तो वही दोपहर 1:30 बजे अचानक से आसमानी बिजली गिरने से शहर की शास्त्री कालोनी में एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की किसी की जान की कोई हानि नहीं हुई । आसमानी बिजली की घटना से सारी कालोनी में दहशत का माहौल बन गया । जानकारी देते हुए मकान मालिक पदम कौशल ने बताया कि उसका बिस्तर भंडार का काम है और घर के साथ ही उसकी किरयाने की दुकान भी है । बिजली गिरने के वक्त वह बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी व बेटी दुकान पर होने के चलते उस वक्त घर पर नहीं थे , जब यह हादसा हुआ तब घर में कोई नहीं था।
उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली उनके मकान पर जब गिरी तो पहली म॔जिल के ऊपर मोंमटी और कमरे सहित सीढियों को नुकसान पहुंचाती हुई नीचे गिरी। जिसमें उनके मकान के तीनों बिजली के मीटर, बिजली के सभी उपकरण, टीवी, फ्रीज और फर्नीचर का नुकसान हो गया।लेकिन गनीमत यह रही कि उस वक्त घर पर कोई ना होने से कोई जान की हानि नही हुई।
![]() |
आसमानी बिजली गिरने की सुचना लगते ही घर के बहार भीड़ जुटना शुरू हो गयी |