लोग इस काल में आत्म विश्वास और धैर्य बनाए रखे-सरकार व प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में दिन-रात कर रहा है प्रयास
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर को मात देने के लिए सभी नागरिक आत्म विश्वास व धैर्य बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा है और जिला में आवश्यकतानुसार प्रर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भीड को कम करने और कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार के निर्देशानुसार 10 मई तक लॉकडाऊन लगाया गया है। इस लॉकडाऊन के दौरान लोगों की सुविधा का भी पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है। जो लोग घर पर आईसोलेट होकर चिक्तिसा सेवाए ले रहे है उनके साथ भी स्वास्थ्य विभाग के चिक्तिसक व कर्मचारी निरंतर सम्पर्क में रहते है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण की दर अवश्य बढ़ी है लेकिन बडी संख्या में संक्रमित लोग कोरोना पर विजय भी पा रहे है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष और हैल्प लाईन नम्बर जारी किए गए है। अत्याधिक आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने हेतु सरल केन्द्रों के माध्यम से ऑन लाईन परमिशन भी समय पर जारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से धबराए नहीं बल्कि इससे बचाव के उपायों का ईमानदारी और दृढ़ता से पालन करे। इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क सबसे बडा हथियार है और प्रत्येक व्यक्ति को इसका प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा बिना किसी आपात स्थिति के घर से बाहर जाने से परहेज करें और यदि सभी लोग ऐसे नियमों का दृढ़ता से पालन करेंगे तो निश्चित रूप से बहुत जल्दी संक्रमण की दर को कम करने में सफलता हासिल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि घरों में वृद्व लोगों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और चिक्तिसकों द्वारा ईम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सुझाए गए खाद्य पदार्थो व दवाईयां का भी निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी सेवा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है और सभी के सामूहिक प्रयासों से जल्द ही इस दूसरी लहर को मात देने में सफलता मिलेगी।