यमुनानगर के थाना जठलाना क्षेत्र में क्या चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है: पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से किसान और पशुपालक परेशान हैं. पुलिस में रिपोर्ट किए जाने के बाद भी चोरों का अब तक सुराग नहीं लग सका है.
गांव ठसका खादर के एक पशुपालक की भैंस चोरी हो गई। मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जठलाना पुलिस को
दी शिकायत में गांव ठसका खादर निवासी पशुपालक विजय कुमार ने बताया कि उसके पास एक
गाय और एक भैंस है। जिसे वह घर के बाहर बांधते हैं। रात्रि के समय दोनों घर के
बाहर बंधी हुई थी। लेकिन सुबह जब उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी भैंस वहां से गायब
थी। उन्होंने आसपास छानबीन की। लेकिन भैंस का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने
शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।