रोजगार के अच्छे अवसर के लिए उन्नत प्रशिक्षण एवं कौशल विकास महत्वपूर्ण हैं. छात्राओं का उन्नत कौशल, बेहतर ज्ञान तथा योग्यता उन्हें रोजगार के अवसर के लिए सक्षम बनाता है.
मोनिका बजाज ने कहा कि विषयों के पूर्ण ज्ञान, कुशल व्यवहार और सजगता से ही सफल व्यक्तित्व का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए छात्राओं को खुद सोचना और प्रयास करना होगा। आपकी सफलता में विषय ज्ञान पर नियंत्रण एवं उत्साह का होना जरूरी है।
रोजगार के अच्छे
अवसर के लिए उन्नत प्रशिक्षण एवं कौशल विकास महत्वपूर्ण हैं। छात्राओं का उन्नत
कौशल,
बेहतर ज्ञान तथा
योग्यता उन्हें रोजगार के अवसर के लिए सक्षम बनाता है। उन्होंने छात्राओंं को
संचार कौशल,
कठिन कौशल, भविष्य की योजना को तैयार करने की रणनीति के
गुर बताए। बायोडाटा किस तरह तैयार करें और किन बातों पर विशेष ध्यान व प्राथमिकता
दें तथा साक्षात्कार की तैयारी और सामना करने के बारे में उन्होंने विद्यार्थियों
को जानकारी दी।
डॉ. खेतरपाल ने कहा कि व्यक्तित्व विकसित करने और निखारने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाना बेहद जरूरी है। जिन लोगों के पास आत्मविश्वास नहीं होता, स्वयं पर विश्वास नहीं होता उनका मनोबल बहुत ही निम्न होता है। वे सदैव शंकित रहते हैं कि किसी कार्य को कर पाएंगे या नहीं। अच्छी पुस्तकें व महापुरुषों की जीवनी पढऩे से भी व्यक्तित्व विकास होता है।