नशा करते वक्त सोचे आपका परिवार, कैरियर और सेहत कितनी अहमियत रखते हैं : पुलिस अधीक्षक
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 6:00 बजे जिला यमुनानगर पुलिस ने एंटी करप्शन फाउंडेशन के साथ मिलकर नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया। इस उपलक्ष में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने साइकिल मैराथन में आए युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा वर्ग में तेजी से बढ़ती नशाखोरी चिंता का विषय है। युवाओं पर नशे का खुमार हावी हो रहा है। ऐसे में एक शिक्षक, अभिभावक या बतौर नागरिक हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि युवाओं को इस बुराई के खिलाफ जागरूक करें। युवा भी इस बुराई से दूर रहें और करियर बनाने पर ध्यान दें।
रैली की अध्यक्षता डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने की। विशेष तौर पर उनके साथ एएनसी इंचार्ज इंस्पैक्टर महाबीर सिंह टीम सहित मौजूद रहे।साइकिल रैली में एंटी करप्शन फाउंडेशन की टीम के साथ साथ शहरवासी भी मौजूद रहे। इस दौरान फाउंडेशन की और से अमन नंदा, गौरव भंडारी, अमित, दीपक सैनी व सुरजीत सिंह ने एसपी, डीएसपी व एएनसी इंचार्ज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पढ़ने-खेलने की उम्र में स्कूल और कालेज के बच्चे युवा वर्ग मादक पदार्थों के शिकंजे में जकड़ता जा रहा है। युवाओं को भी विचार करना होगा कि आपके लिए आपका परिवार, कैरियर और सेत कितनी अहमियत रखते हैं। नशे से इन चीजों पर कितना असर हो रहा है। इसलिए खुद को खेल, किताबें पढ़ना आदि गतिविधियों में व्यस्त रखें। एएनसी की कार्यप्रणाली व इंचार्ज महाबीर की सराहना करते हुए एसपी ने ने कहा कि सैल ने गत वर्षों की तुलना में 10 गुना अधिक करवाई की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अध्यापक और पेरेंट्स बच्चों को इस बुराई के खिलाफ जागरूक करें। वहीं, जरूरत है कि युवाओं के मन में विश्वास पैदा किया जाए। युवाओं को नशे के सेवन से होने वाले नुकसान बताए जाएं। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद तंगहाली में रह लेते हैं। अगर वही बच्चे मां-बाप की मेहनत को नशे पर उड़ाते फिरें तो उनसे बड़ा गुनहगार और कौन हो सकता है। जरूरत है कि बच्चे संयम से काम लें। अगर समय रहते नशे के फैलते मक्कड़जाल को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया हमारा भविष्य यूं ही कुमार्ग पर भटकता रहेगा।