पुलिस गश्त के दावों की पोल खोल रहे चोर
रादौर में इन दिनों चोरों के चोरियों से पूरा नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं बचे हैं. जहां लगातार चोर चोरी कर पुलिस के लिए चुनौती खड़े कर रहे हैं वहीं पुलिस गस्त के नाम पर केवल कागजी दौड़ घोड़े दौड़ा रही हैं.
वही, रादौर क्षेत्र में चोरी
की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोर गिरोह के सदस्य लगातार चोरी की
घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। रादौर के
बुबका चौक पर एक फोटोग्राफर की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां से
कीमती कैमरे व नगदी चुरा ली। जिसके बाद मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई।पुलिस
ने शिकायत के आधार पर धारा 457 व 380 के तहत मामला
दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बूबका निवासी सोहनलाल ने बताया कि वह फोटोग्राफी का कार्य करता है और बूबका चौक पर एस के स्टूडियो के नाम से दुकान चलाता है। गत दिवस दोपहर के समय वह अपनी दुकान को बंद कर काम पर चला गया था। लेकिन अगले दिन सुबह जब वह वापस अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। वह दुकान के अंदर पहुंचा और उसने जांच की तो पता चला कि दुकान से तीन कीमती कैमरे, दो हार्डडिस्क व गल्ले में रखी कुछ नकदी गायब थी। जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। दुकानदार ने जल्द से जल्द चोरों का सुराग लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना प्रभारी सुखविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में
जुटी हुई है। जल्द से जल्द चोर गिरोह के सदस्यों को काबू कर लिया जाएगा।चोरी की
घटनाओं को रोकने के लिए शहर में गश्त भी बढ़ा दी गई है।
भले ही पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के
लाख दावे कर रही हो, लेकिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियों की
घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। पिछले कई माह के
भीतर हुई चोरियों का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की इस लापरवाही से
चोरों के हौशले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।