Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- यमुनानगर है पोलियो उच्च जोखिम वाला क्षेत्र

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो भारत अब पोलियो मुक्त देश हो चुका है, अब हमारे नौनिहालों को पोलियो विलांगकता का शिकार होकर जीवनभर आंसू रोने को बाध्य नहीं होना पड़ेगा.

  • दो बूंद जिंदगी की अभियान   
  • 27 जून, 2021 को प्रदेश के 13 जिलों में पोलियो   
  • पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाएगा

चंडीगढ़ देश की पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग आगामी 27 जून, 2021 को प्रदेश के 13 जिलों में पोलियो उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसटीआईडी) के रूप में मनाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा प्रभजोत सिंह ने बताया कि पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) देश के चयनित हिस्सों में 27 जून, 2021 से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने इन जिलों को शत प्रतिशत कवरेज  सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत माइक्रोप्लानिंग तैयार की है।

उन्होंने बताया कि पोलियो उच्च जोखिम वाले क्षेत्र शहरी झोपडिय़ों, नोमाडिक साइट्स, निर्माण स्थलों, ईट भट्टो, पोल्ट्री फाम्र्स, कारखानों, गन्ना क्रेशर, पत्थर क्रशिंग जोन इत्यादि जैसे उच्च जोखिम में रहने वाली आबादी को कवर किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पोलियो उच्च जोखिम वाले क्षेत्र अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर हैं। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरणकर्ताओं का प्रशिक्षण सुरक्षित अभियान को कोविड उचित दिशानिर्देशों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ किया जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads