विदेश जाने का सपना संजोए रादौर के युवा ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं। अपने शहर में नौकरी न मिलने के कारण विदेशों में जाने के लिए किसी भी तरह से पैसों का जुगाड़ कर आजकल युवा अवैध एजेंटों का शिकार हो रहे हैं।
City
Life Haryana।रादौर / विदेश जाने का सपना :- विदेश जाकर
नौकरी हासिल कर युवक अपने परिवार का बेहतर पालन पोषण करने की मंशा संजोए हुए रहते
हैं। हालांकि इससे पहले भी कई युवक विदेश जाकर अपना नाम कमा चुके हैं। लेकिन विदेश
भेजने के नाम युवक ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके
हैं।
वही, रादौर (गांव रपड़ी) निवासी रविंद्र कुमार ने बातचीत में बताया कि विदेश भेजने व
नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने तीन युवकों से करीब 17 लाख रूपएं हड़प
लिएं। लेकिन आरोपित ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे उसे वापिस किएं।
पैसे वापिस मांगने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
पुलिस ने शिकायत पर एजेंल सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विस के संचालक राहुल वर्मा के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रपड़ी निवासी रविंद्र कुमार ने
बताया कि वह सोलर इन्वर्टर का कार्य करता है। उक्त व्यक्ति राहुल वर्मा के घर व
कार्यालय पर उसने फिटिंग का कार्य करवाया था। इसलिएं वह उसे अच्छी प्रकार से जानता
था। एक दिन वह मुझे कहने लगा कि मेरा विदेश भेजने का काम है और वह उसे भी विदेश
भेज सकता है। उसने कहा कि मेरा दोस्त कुलदीप भी बाहर जाना चाहता है और कुलदीप का
भी एक दोस्त है वह भी विदेश में जाने की इच्छा रखता है।
जिसको लेकर उसने कुलदीप व उसके दोस्त को भी राहुल व उसके पिता से मिलवा दिया। तब राहुल ने कहा कि उनका काम हो जाएंगा लेकिन उन्हें एक-एक लाख रूपएं एडंवास देने होगें और जब तुम्हारा काम हो जाएंगा उसके बाद वह पूरे पैसे उनसे लेगा। लेकिन राहुल ने उसने धीरे धीरे अपनी बातो में उलझाकर 9 लाख 20 हजार रूपएं उनके फोनपे अकाऊंट व 7 लाख 80 हजार रूपएं नगद यानि कुल 17 लाख रूपएं उन्हें दे दिएं।
करीब 3 महीने बाद वह उनसे अपने काम के लिए मिले तो उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाऊन लगा हुआ है लॉकडाऊन खुलने के बाद वह उन्हें विदेश भेज देगा। जब लॉकडाऊन खुला तो वह दोबारा उससे मिले तब उसने कहा कि अभी तो फलाईट बंद है जब फ्लाईट खुल जाएंगी वह उन्हें विदेश भेज देगा लेकिन तब तक वह तीनों को नौकरी लगवा देगा।