18 वर्षीय जिशान ने निगला जहरीला पदार्थ, हॉस्पिटल में हुई मौत
ज़हरीला पदार्थ खाने से हुई 18 वर्षीय जयधर गांव के युवक जिशान की मौत के बाद उसके परिजनों ने गांव के कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ शरारती लोग है जिन लोगो ने पिछले 5 दिन से गांव का माहौल खराब कर रखा है और इन लोगो ने जिशान को परेशान किया, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि हिंदू पक्ष के लोगों ने विशेष समुदाय के लोगो पर ईद की रात मामला दर्ज कराया था और झूठे आरोप लगाए थे। आज जिशान खाना खाने जा रहा था तभी उसे कुछ युवकों ने रोका और उसे कहा कि तू खुद आत्महत्या कर ले और जान से मारने की धमकी दी। जिससे आहत होकर जिशान ने सुसाइड कर लिया। जिशान पर जो आरोप लगाए गए वो सरासर गलत है। मौके पर पहुंची छछरौली पुलिस और डीएसपी हेडक्वाटर ने उचित कारवाई का आश्वसन देकर निजी अस्पताल से जिशान के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वही सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसबल एवं छछरौली थाना एसएचओ लज्जा राम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाया। एसएचओ लज्जा राम ने बताया कि एक युवक की ज़हरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है इस मामले में उसके परिजनों ने गांव के ही पांच छह लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है जिस पर हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही जो एफआईआर ईद की रात दर्ज हुई उसमे जिशान का नाम नही है।