अवैध देसी शराब की 20 पेटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Report By : Rahul Sahajwani
इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंशुल कुमार पुत्र गुलशन कुमार व कपिल पुत्र हरभगवान बिना लाइसेंस व परमिट के शराब बेचने का काम करते है, जो आज डस्टर कार में देशी शराब की पेटिया लोड कर फहव्वारा चौंक यमुनानगर से कमानी चोक की तरफ जायेंगे। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने टी पॉइंट नजदीक थाना शहर यमुनानगर पर बैरी गेट लगा कर नाका बंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी इसको रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार HR06AL5515 में 10 पेटी चार्ली माल्टा शराब देशी व 10 पेटी NV रसीला माल्टा। कुल 20 पेटी शराब देशी बरामद हुई। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है।