स्वास्थ्य विभाग की टीम दिव्यांगजनो के घर जाकर लगाएगी वैक्सीन : डीसी
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : यमुनानगर के डीसी गिरीश अरोड़ा ने दिव्यांग जनों को मोटिवेट किया । दरअसल डीसी यमुनानगर आरोहन वेलफेयर सोसाइटी जो कि दिव्यांग जनों के लिए कार्य करती है उनके एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी दिव्यांग जनों से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया। साथ ही उन्हें पता चला कि जिले में बहुत सारे दिव्यांग जनों को कोरोना वैक्सीन नही लगी उसके लिए डीसी ने कहा कि आज ये बात पता चली है अब स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर डाटा लेकर सभी दिव्यांग जनों के घर पर जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने संस्था को भी साधुवाद दिया जो दिव्यांग जनों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि सभी दिव्यांग जनों को जो भी उपकरण चाहिए वो मिल सके।
डीसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज आरोहण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया था। उसमें 40 दिव्यांग जनों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण वितरित किए गए ।उन्होंने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि कोई एनजीओ दिव्यांग जनों के लिए आगे आकर इस प्रकार से काम कर रही है। इस प्रकार के कैंप इनके द्वारा पहले भी लगाए गए इन से प्रेरणा लेते हुए हम चाहते हैं कि हमारे पूरे जिले में जितने भी दिव्यांग भाई बहन हैं जिनको इस प्रकार के उपकरणों की जरूरत है उनके पास इस तरीके के उपकरण पहुंचाया जाए। इससे पहले इस प्रकार का सर्वे करवाया जाएगा।
डीसी गिरीश अरोड़ा ने बताया कि यहाँ आकर एक बात और पता चली है कि कई दिव्यांग जनों को अब तक कोरोना की वैक्सिंग नहीं लगी है। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फील्ड में होते हैं वो शहर और हर गांव में जाकर ऐसे लोगो की पहचान करेंगे और उनके घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर उन्हें वैक्सीन लगाएगी। हमारा यह धैय रहेगा कि सभी दिव्यांगजन जिन्हें कोरोना की वैक्सीन अब तक नही लगी है उनके घर जाकर उनको वैक्सीन का डोज लगाया जाए।