Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Jind- किसानो ने लिया बड़ा फैसला, सरकार के किसी मंत्री को 15 अगस्त को झंडा नही फहराने देंगे

किसानो बड़ा फैसला : संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जींद में ट्रैक्टर परेड करने का फैसला लिया है. किसानों ने दोहराया की भाजपा, जेजेपी नेताओं को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का पूरजोर विरोध किया जाएगा.

FILE PHOTO

जींद NEWS
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और अब जंतर-मंतर पर किसान संसद भी शुरु की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर किसानों ने यहां ट्रैक्टर परेड करने का निर्णय लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा खटकड टोल प्लाजा के पदाधिकारी ने उपायुक्त डा. आदित्य दहिया से मिले और उन्होंने उन्हें 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड से संबंधित रूट चार्ट सौंपा।

अब दिल्ली के बाद हरियाणा में होगी ट्रेक्टर परेड

हरियाणा के जीन्द में किसानो ने लिया बड़ा फैसला, सरकार के किसी मंत्री को 15 अगस्त को झंडा नही फहराने देंगे

आजादी के दिन किसान जिले में निकालेंगे रोष मार्च

कहा किसान ट्रेक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर खुद अपनी झांकिया निकालेंगे

जीन्द के खटकड़ टोल से लेकर शहर तक किसान करेंगे प्रदर्शनी

खेती से जुड़े सभी औजार लेकर सड़को पर उतरेंगे किसान और करेंगे ट्रेक्टर मार्च

किसानो ने किया एलान अगर सरकार का कोई मंत्री या नेता आएगा तो उसका डटकर विरोध करेंगे

किसानो ने ट्रेक्टर परेड का रूट किया तय

कहा अगर प्रसाशन कोई और रूट देगा तो उस पर भी जाने को तैयार

15 अगस्त को लेकर किसानो ने शुरू की तैयारियां

किसानों ने डीसी को आश्वासन दिया कि उनकी ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से होगी। किसानों ने दोहराया की भाजपा, जेजेपी नेताओं को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का पूरजोर विरोध किया जाएगा।  किसान नेता कैप्टन भूपेंद्र के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर किसान नेता कैप्टन भूपेंद्र के साथ सतबीर खटकड, रणधीर चहल समेत कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads