Haryana Chief Minister, Manohar Lal has congratulated weightlifter Mirabai Chanu for becoming the first Indian weightlifter to win an Olympic silver medal.
मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर कहा कि "भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाने पर वेटलिफ्टर खिलाड़ी मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हिंदुस्तान के कई खिलाड़ी जापान से ढेरों पदक लेकर स्वदेश लौटेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे।
भारत को #Tokyo2020 में पहला पदक (रजत पदक) दिलाने पर वेटलिफ्टर खिलाड़ी @mirabai_chanu को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 24, 2021
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिंदुस्तान के कई खिलाड़ी जापान से ढेरों पदक लेकर स्वदेश लौटेंगे। #Cheer4India pic.twitter.com/uOsj0uwhxZ
Indian woman star weightlifter Mirabai Chanu has created history by winning a silver medal in Tokyo Olympics. Mirabai won the first medal for the country in the weightlifting event of the 49 kg category. With this victory, India's 21-year wait in the Olympic Games weightlifting event has ended and after 21 years, India has got the second medal in the weightlifting category.
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है। मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग के भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम कर देश के लिए पहला मैडल जीता। उनकी इस जीत से ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का 21 साल का इंतजार खत्म हुआ है और 21 साल बाद भारत को इस श्रेणी में दूसरा पदक प्राप्त हुआ है।