Radaur- अवैध रुप से शराब बिक्री को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज
city life haryanaJuly 27, 2021
0
नाहरपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ मोगेंबो इस समय नाहरपुर बस
अड्ढे पर एक दुकान के सामने अवैध रूप से शराब की पेटी रखकर उसकी बिक्री कर रहा है.
रादौर NEWS।जठलाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में
एक व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है। शिकायत में स्पैशल कम
एक्साइज स्टाफ में तैनात सिपाही पंकज कुमार ने बताया कि वह सिविल कपड़ों में नागल
बस अड्ढे पर मौजूद था। तभी उसे गुप्त सूचना मिली कि नाहरपुर निवासी सुनील कुमार
उर्फ मोगेंबो इस समय नाहरपुर बस अड्ढे पर एक दुकान के सामने अवैध रूप से शराब की
पेटी रखकर उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना पाकर वह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे
और आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया।