कस्बे में बेसहारा पशुओं का उत्पात दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर पालिका आमजन की समस्याओं को लेकर कतई गंभीरता नहीं दिखा रहा है.
![]() |
पीएनबी बैंक के एटीएम केंद्र में बैठा गोवंश |
रादौर NEWS। कस्बे में बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार इस कदर बढ़ रही है कि उन्हें अपने लिएं ठिकाना तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिस कारण अब यह बेसहारा पशु सार्वजनिक व व्यवसायिक संस्थानों में डेरा जमाने लगे है। ऐसे ही दृश्य सोमवार को एसके मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम केंद्र पर देखने को मिला। जहां बेसहारा गोवंश ने अपना डेरा डाला हुआ था। लेकिन नगर पालिका आमजन की समस्याओं को लेकर कतई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
लेकिन किसी भी बैंक कर्मचारी की इस पर नजर नहीं पड़ी। घंटो तक यहां आने वाले लोग इससे बचते बचाते एटीएम से पैसे निकलवा कर जाते रहे। घंटो बाद जब किसी ने बैंक कर्मचारियों को सूचित किया तो इसे वहां से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक यह बेसहारा गौवंश वहां पर गोबर भी कर चुका था। जिसके बाद यहां आने वाले लोगों को गोबर की बदबू का सामना भी करना पड़ा। इस प्रकार बेसहारा गोवंश के एटीएम केन्द्र में घुसने से जहां एक ओर बैंक की ढीली व्यवस्था भी जनता के सामने आई वहीं कस्बे में बढ़ रही बेसहारा गोवंशों की संख्या के विषय की गंभीरता भी साफ देखी जा सकती है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से बेसहारा गोवंशों पर अकुंश लगवाने की मांग की है।
- मृत गौवंशों की संख्या में भी हो रहा है
इजाफा
कस्बे में बढ़ रही बेसहारा गौवंशों की संख्या से तो
लोग परेशान है ही वहीं दूसरी ओर इनके मरने की बढ़ती संख्या से भी लोग परेशान है।
आए दिन शहर में कहीं न कहीं एक गोवंश मृत पाया जाता है। अगर यह गोवंश किसी ऐसी जगह
पर मर जाएं जहां से यह दिखाई न दे तो उसमें बदबू हो जाने के बाद ही उसका पता लग
पाता है। लेकिन तब तक उसका शरीर इतना गल चुका होता है कि उसे उठाना भी मुश्किल
होता है। जिससे न केवल नपा कर्मचारियों को उसे उठाने में दिक्कत आती है वहीं गंदी
बदबू से आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।