Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- किसानों के मुद्दे पर चर्चा किये बिना संसद नहीं चलेगी : दीपेंद्र हुड्डा

Congress leader Rahul Gandhi on Monday reached Parliament on a tractor, marking his protest against the three contentious farm laws during the monsoon session. The Wayanad MP was seen entering the Parliament area through Vijay Chowk, flanked by other Congress MPs from Punjab and Haryana like Deepender Hooda, Ravneet Singh Bittu and Pratap Singh Bajwa.


नेशनल डेक्स NEWS राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ ट्रैक्टर से संसद पहुँचे और विरोध-प्रदर्शन किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये ट्रैक्टर आने वाली क्रांति का प्रतीक कहलाएगा। किसानों पर हो रहे अत्याचार का अंजाम आने वाला वक्त बताएगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक सरकार किसानों की आवाज़ नहीं सुनेगी संसद में और संसद के बाहर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा किये बिना संसद नहीं चलेगी। अगर संसद चलानी है तो सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा करायी जाए।

लगातार चौथे दिन काम रोको प्रस्ताव का दिया नोटिस, किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने की उठायी मांग

राज्य सभा के सभापति ने कामरोको प्रस्ताव अस्वीकार कर शोर-शराबे के बीच कार्यवाही की स्थगित

राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर से संसद पहुंचे दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

ये ट्रैक्टर आने वाली क्रांति का प्रतीक कहलाएगा। किसानों पर हो रहे अत्याचार का अंजाम आने वाला वक्त बताएगा - दीपेंद्र हुड्डा

 Addressing the reporters later, Gandhi said he has brought the suppressed voices of the farmers to Parliament.


इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज लगातार चौथे दिन राज्य सभा के नियम 267 के तहत काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया और किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग उठायी। लेकिन, राज्य सभा के सभापति ने कामरोको प्रस्ताव अस्वीकार कर शोर-शराबे के बीच कार्यवाही स्थगित कर दी।  संसद में और संसद के बाहर लगातार किसानों की आवाज़ उठा रहे दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानेगी, ये लड़ाई जारी रहेगी।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अहंकार में डूबी यह सरकार न तो संसद में किसानों की आवाज़ सुन रही है न ही संसद के बाहर बैठे किसानों की बात सुन रही है। सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि उसके कान केवल अपनी तारीफ सुनना चाहते हैं। संसद में विपक्ष को किसानों की आवाज़ उठाने तक का समय न देना इस बात का प्रतीक है कि सरकार किसी कीमत पर किसानों का हित नहीं होने देना चाहती। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानेगी, सड़क से लेकर संसद तक ये लड़ाई जारी रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads