सांसद रतनलाल कटारिया ने किया वक्सीनशन सेंटर का निरिक्षण
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हुड्डा डिस्पैन्सरी में कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया,विधायक घनश्याम दास अरोडा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि रविवार को टीकाकरण होने के कारण लोगों में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने का भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार प्रयाप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन उपलब्ध करा रही है तथा साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपनी बारी आने पर कोविड के दोनों डॉज का टीका लगवाकर अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य की भावित कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।
इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि जिला यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण टीकाकरण के लक्षय से प्रतिदिन टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा सभी जिला वासियों को कोविड से बचाने के लिये पहली व दूसरी डॉज का टीका लगाया जा रहा है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अब तक जिले में 446470 लाभार्थियों को यह टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 360836 लाभार्थियों को पहजी डॉज का टीका तथा 85634 लाभार्थियों को दोनों डॉज का टीका लगाया जा चुका है। इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने सभी से अपील की है कि वैक्सीनेशन के बावजूद भी कोविड स्वास्थ्य सूरक्षा नियमों की पालना आवश्यक है, जैसे मास्क का पूर्ण प्रयोग, सामाजिक दूरी की पालना तथा समय-समय पर हाथों को धोते रहना, ताकि कोविड संक्रमण से स्वय व अपने परिवार को बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक, उप-सिविल सर्जन डॉ. बुलबुल कटारिया, डॉ. राजेश परमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ शिखा बंसल व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।