Stolen By the House Of Tehsildar- अब चोरों के निशाने पर है अधिकारियों के निवास
पुलिस को दी शिकायत में नायब तहसीलदार कुवंरदीप सिंह
ने बताया कि शुक्रवार की शाम को कर्मचारियों ने तहसीलदार निवास को अच्छी प्रकार से
बंद किया था। आज जब कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि निवास के पीछे की
साइड के दरवाजे की जाली कटी हुई है। जब उन्होंने अंदर जांच की तो पता चला कि वहां
रखा इंवर्टर व छत का पंखा गायब है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आगामी छानबीन
शुरू कर दी है।