महीने से सीवरेज ब्लॉक : जिससे सीवरेज का गंदा पानी गली में खड़ा हुआ है. जिससे न केवल गंदगी फैल रही है वहीं मच्छरों से पनपने से बिमारियों को भी न्यौता मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कालोनी में स्थित दुकानों पर ग्राहकों ने भी आना बंद कर दिया है.
दुकानदार व कालोनीवासी बलदेव, बलन्द्रि, राकेश, मंगल, संजू, शैंटी, धर्मबीर, विकास, ऋषिपाल, गोल्ड़ी इत्यादि ने बताया कि एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन चलाकर देश को साफ सूथरा बनाने का प्रयास कर रहे है लेकिन वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के चलते यह मिशन टूटता दिखाई दे रहा है। दीपक कालोनी में पिछले करीब एक माह से सीवरेज ब्लॉक होने से सीवरेज का गंदा पानी गली में खड़ा हुआ है। इसी गंदे पानी से होकर लोगों व वहां स्थित दुकानों पर आने वाले दुकानदारों को गुजरना पड़ रहा है। गंदे पानी में मच्छरों की भरमार है।
वहीं गंदी बदबू से भी जीना मुहाल हो गया है। विभाग द्वारा डाली गई सीवरेज अक्सर ब्लॉक ही रहती है। जिससे एसके मार्ग पर भी 24 घंटे गंदा पानी खड़ा रहता है। लेकिन अब उनकी कालोनी में भी यहीं हाल हो चुका है। जिससे दुकानदार व स्थानीय लोग परेशान है। लेकिन बार बार शिकायत के बाद भी जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे है। अगर यहीं स्थिति रही तो उनकी दुकानदारी तो बंद होगी ही वहीं कालोनी में बिमारी के फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
मेन लाईन से सीवरेज चॉक हो गया है। जिससे मशीन की
सहायता से ही खोला जा सकता है। जिले में एक ही मशीन है वह भी पिछले कई दिनों से
खराब है। आज मशीन के ठीक होने की संभावना है। रविवार को अगर मशीन उनके पास पहुंच
जाती है तो मशीन की सहायता से इस समस्या को दुरूस्त करवा दिया जाएंगा।