मंदिर के पुजारी : सैफेटिक शिवलिंग की पूजा से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस शिवलिंग की पूजा से पूजक का मन और तन दोनों निर्मल होते हैं. इस शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. शरीर निरोगता को प्राप्त होता है तथा शरीर से सकारात्मक विचारों की समाप्ति होती है.
सैफेटिक शिवलिंग की पूजा के महत्व के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी रमेश
शर्मा ने कहा कि सैफेटिक शिवलिंग की पूजा से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
होता है। इस शिवलिंग की पूजा से पूजक का मन और तन दोनों निर्मल होते हैं। इस
शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यदि लगातार सैफेटिक शिवलिंग
की पूजा की जाए तो शरीर निरोगता को प्राप्त होता है तथा शरीर से सकारात्मक विचारों
की समाप्ति होती है।
धार्मिक शास्त्रों से इस शिवलिंग की पूजा का महत्व इतना बताया
जाता है कि यदि प्रतिदिन एक से दो मिनट लगातार इस के दर्शन किए जाएं तो भगवान शंकर
अपनी कृपा भक्तों को प्रदान करते हैं। आज श्रावण मास के प्रारंभ होते ही पूरे
विधि-विधान से भगवान शंकर का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुदेश बंसल, ऋषिपाल, विजय कुमार, तरुण गर्ग, पंडित बसंत
शास्त्री इत्यादि श्रद्धालु मौजूद थे।