Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- राष्ट्रीय औसत से 3 गुना ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है हरियाणा : हुड्डा

Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda has expressed deep concern over the magnitude of unemployment and crime in the state. He said unemployment levels in the Haryana are three times higher than the national average.

Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda

   By Rahul Sahajwani
चंडीगढ़ NEWS पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध की भयावहता पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा राष्ट्रीय औसत से 3 गुना ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। कभी दूसरे राज्यों के युवाओं को भी रोजगार देने वाला हरियाणा आज स्वयं देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी से त्रस्त है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 9.17% है जबकि हरियाणा में यह दर 27.9% है। वक्त-वक्त पर सीएमआईई जैसी संस्थाएं अपने सर्वे और रिपोर्ट के जरिए प्रदेश सरकार को आईना दिखा रही हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार इन संस्थाओं पर ही सवालिया निशान लगाकर सच्चाई से मुंह फेर लेती है।

Hooda expresses concern over grave unemployment and crime situation in the state

Unemployment in Haryana, 3 times higher than the national average

Haryana once provided employment to other states, is facing the highest unemployment today: Hooda

Many reports showing the reality to the government, they are turning a blind eye to reality-

organizations are showing the mirror to the government, government living in denial - Hooda

Government specializes only in event management, wants to hide its failures with the help of lies and political commentaries- Hooda

हुड्डा ने कहा कि तमाम मीडिया संस्थान सीएमआईई की रिपोर्ट पर भरोसा करते हैं। अन्य किसी राज्य ने भी इसकी रिपोर्ट पर आपत्ति नहीं जताई। अगर हरियाणा सरकार को यह विश्वसनीय नहीं लगती तो उसे इस रिपोर्ट को चुनौती देनी चाहिए। 

The Leader of Opposition said the government cannot run away from its responsibility by questioning the institutions. “The situation of unemployment in the state is such that this month 8.39 lakh youth have applied for the recruitment of only 5500 constable posts. According to this year's economic survey also, about 9 lakh youth had registered in employment exchange but only 2800 youth got the job. Even before this, when the government had taken out recruitment for 18 thousand peon posts and other fourth-class positions, lakhs of educated youth had applied. Not only this, about 25 lakh youth had applied for 6,000 posts for clerks,” he said.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संस्थाओं पर सवाल उठाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि इसी महीने महज 5500 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए करीब 8 लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इस साल के आर्थिक सर्वे अनुसार भी करीब 9 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था नौकरी मिली मात्र 2800 युवाओं को, इससे पहले भी जब सरकार ने 18 हजार चपरासी पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी तो फोर्थ क्लास की उस भर्ती के लिए भी 18-20 लाख उच्च शिक्षित युवाओं ने आवेदन किया था। इतना ही नहीं 6 हजार कलर्क के पदों पर भी लगभग 25 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।

Hooda reminded that in the past, about 7000 youths had applied for just 10 posts of peons in Jagadhri court and about 15,000 youths had applied for raw recruitment of 13 posts of peons in Panipat court. He said candidates holding BA, MA, MSc, MCom, M.Phil and PhD degrees had also applied for the recruitment of peons where the minimum qualification of was 8th pass.

हुड्डा ने याद दिलाया कि पिछले दिनों जगाधरी कोर्ट में चपरासी के महज 10 पदों के लिए लगभग 7000 और पानीपत कोर्ट में चपरासी के 13 पदों की कच्ची भर्ती के लिए लगभग 15000 युवाओं ने आवेदन किए थे। 8वीं पास योग्यता वाली चपरासी की भर्तियों के लिए भी प्रदेश के बीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, एम.फिल और पीएचडी किए हुए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। आज सरकार इतनी भी नौकरियां नहीं दे पा रही, जितने कर्मचारी हर साल रिटायर हो रहे हैं। सरकार का सारा जोर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और ठेके पर भर्ती करने पर है। ठेकेदारों के जरिए हो रही भर्ती में युवाओं का जमकर शोषण हो रहा है। युवाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें कच्ची नौकरियां दी जा रही हैं।

इतना ही नहीं, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। एक-एक करके बड़े उद्योग हरियाणा से पलायन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर भी लगातार अन्य राज्यों का रुख कर रहा है। सरकार की इन तमाम विफलताओं का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। बरोजगारी के चलते प्रदेश का युवा नशे और अपराध की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन इस पर ध्यान देने की बजाए इवेंट मैनेजमेंट में माहिर सरकार झूठ के सहारे व राजनीतिक टीका-टिप्पणियां कर अपनी विफलताओं को छिपाने में लगी है।

Hooda added that there was no attention of the government towards private investment as big industries are migrating from Haryana, one after another. “The automobile sector, which is the largest employer, is also constantly moving to other states. The youth of the state have to bear the brunt of all these failures of the government. Due to unemployment, the youth of the state is moving towards drugs and crime. Instead of paying attention to this problem and finding a solution, the government, which specializes in event management, wants to hide its failures with the help of lies, making political comments,” he said. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads