Teej Festival- शैलवी शर्मा प्रथम स्थान हासिल किया, कोमल को मिस तीज घोषित किया गया, इस अवसर पर रूचि सिंगला ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है..
इस अवसर पर महिलाओं व लड़कियों ने तीज के
गीतों पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगिता में रजनी
ने सबसे सुदंर मेंहदी लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि नीतू द्वितीय व काजल
तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शैलवी शर्मा प्रथम स्थान हासिल
किया। कोमल को मिस तीज घोषित किया गया। इस अवसर पर रूचि सिंगला ने कहा कि तीज
त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है। इसलिएं हमें अपनी इस परपंरा व
धरोहर को बचाएं रखने के लिए धुमधाम से हर त्योहार को मनाना चाहिएं। इस अवसर
पर योगिता वर्मा, सोनम शर्मा व सीमा इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रही।