बेटे का कहना है कि शिकायत के बाद भी उसकी मां का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिससे उसका परिवार काफी परेशानी में है.
उन्होंने रिश्तेदारी के अलावा अन्य जगहों
पर काफी पूछताछ़ की लेकिन कोई सफलता उन्हें नहीं मिली। उन्होंने पुलिस को भी
शिकायत दी। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन अभी तक उसकी मां का सुराग नहीं लगा
पाई है। कई बार इस बारे थाने जाकर जांच अधिकारी से भी मिल चुका है। लेकिन उसे
निराशा ही हाथ लग रही है। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि मामले को लेकर जठलाना
थाना प्रभारी को जांच जल्द से जल्द आगे बढ़ाने के निर्देश दिएं है। प्रयास किया
जाएंगा कि जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएं।