Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- राहुल गांधी बोले- फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का

Congress MP Rahul Gandhi on Saturday hit out at "brutal" police action against farmers in Haryana's Karnal district earlier in the day, tweeting two lines in Hindi to underline the country's "shame" over a lathi charge that left several people injured.

Congress leader, Rahul Gandhi

नेशनल डेक्स NEWS हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है उन्होंने लाठीचार्ज के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और उसे किसान विरोधी बताया उन्होंने लाठीचार्ज में घायल और खून से लथपथ एक किसान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का। 

Congress leader Rahul Gandhi on Saturday, 28 August, called out police violence against protesting farmers in Haryana's Karnal, tweeting that it was a 'shame' that the farmers have to "shed blood".

हरियाणा के करनाल में आज टोल प्लाज़ा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया दरअसल करनाल में बीजेपी की विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी विधायक व मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे थे उधर किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर इक्कठे होकर बैठक के विरोध को लेकर रणनीति बनाई जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों पर टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई किसान घायल हो गए


Several farmers were injured after Haryana police resorted to lathi charge against those who were protesting a meeting chaired by Chief Minister Manohar Lal Khattar in Karnal.

आपको बता दें कि किसानों ने बीजेपी की बैठक के विरोध का एलान शुक्रवार को ही किया था विरोध के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी जगह - जगह बेरिकेट्स लगाए गए और करनाल को किले में तब्दील कर दिया गया बावजूद इसके भारी संख्या में किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर इक्कठा हुए और प्रदर्शन कर रहे थे किसानों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की   

                                                        YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads