सेवा भारती के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव बापामें कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया. ग्रामीणों की भारी भीड़ रही.18 से अधिक आयु के 200 लोगों को वैक्सीन की
पहली डोज लगाई.
रादौर NEWS।सेवा भारती के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव बापा में
वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 से अधिक आयु के 200 लोगों को वैक्सीन की
पहली डोज लगाई। शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष वेद कांबोज ने की।इस अवसर पर अध्यक्ष वेद कांबोज ने कहा कि
कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का लगाया जाना जरूरी है। यह कोरोना पर अचूक
प्रहार है। जिससे हम जल्द से जल्द कोरोना महामारी पर काबू पा सकते है। इसलिएं हमें
किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ते हुए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिएं और अन्य लोगों
को भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिएं। इस
अवसर पर प्रदीप चौधरी, नवीन सैनी, विरेन्द्र सैनी, आयुष कांबोज, सुशील बत्तरा, बलजीत बापा इत्यादि
ने अपनी सेवाएं दी।