लड़कियों में प्रीति पाल व लड़को में शम्मी रहे प्रथम स्थान पर
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : 29 अगस्त से 11 सितंबर तक चल रहे खेल पखवाड़े के अन्तर्गत आज क्रीड़ा भारती यमुनामगर की ओर से निश्चय शूटिंग एकेडमी में एयर पिस्टल शूटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। एयर पिस्टल शूटिंग कम्पटीशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अंकित गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि शूटिंग के अभ्यास से एकाग्रता मजबूत होती है। साथ ही शूटिंग रेंज पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप वत्स, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, यमुनानगर के जिला सचिव सुमीत गुप्ता, लॉन टेनिस प्रमुख विशाल शर्मा उपस्थित रहे। शूटिंग प्रमुख मैडम गीतू ठाकुर ने सभी गणमान्यों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया।
पहले लड़कियों का कम्पटीशन कराया गया जिसमें प्रीति पाल प्रथम व आंचल द्वितीय स्थान पर रही। लड़को में शम्मी प्रथम, अर्जुन द्वितीय व गुरबचन लाल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार आज बॉक्सिंग कम्पटीशन भी मेजर ध्यानचंद जी की याद में पौधारोपण के साथ समाप्त हो गया। गौरतलब है कि बॉक्सिंग में 71 किलो ग्राम वर्ग में राहुल प्रथम, ईशान शर्मा द्वितीय तथा गुरमीत व अर्जुन तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीण छाबड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रोशन राणा, डॉ निशा, डॉ रजनी, डॉ इन्दू कपूर, श्री आर सी गुप्ता एवं पार्षद विनोद मरवाह एवं खेल प्रमुख सुधीर पांडे ने यूथ चैलेंज क्लब के खिलाड़ियों के साथ मेजर ध्यानचंद जी को याद करते हुए पौधारोपण किया।