गांव कैल में चलाया स्वच्छता अभियान
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तत्वाधान में खण्ड जगाधरी के गांव कैल में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बतौर मुख्यअतिथि स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी शामिल हुए और उन्होंने स्वच्छता अभियान का ग्रामीणो के सहयोग से शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सर्व जागरुक संगठन की अध्यक्षा डा. पायल रावत, पर्यावरण मित्र फाऊडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिन्द्र कटारिया, स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य रमेश दहिया, आशीष थापा, सत्यम नागपाल सहित सक्षम युवा टीम व ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने गांव कैल की गलियो व आस-पास बिखरे पोलीथीन इक्ठ्ठïा कर ग्रामीणों को पोलिथीन ईधर-उधर न फैकने के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम में स्वच्छता प्रहरी कर्मजीत को उनके एकल सराहनीय प्रयासो के लिए के सर्व जागरुक संगठन की राष्टï्रीय अध्यक्षा डा. पायल विशेष रुप से 501 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने कहा स्वच्छता एवं सफाई बहुत जरुरी है। अत: सभी लोग अपने आस-पास सफाई रखे व पोलिथीन को ईधर-उधर न फैके।