स्कूल का किया निरिक्षण
CITY LIFE HARYANA | बिलासपुर : एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली का औचक निरीक्षण करते हुए क्लास रूम, हाजिरी रजिस्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति को चैक किया जो ठीक मिला। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की साफ -सफाई की व्यवस्था में जो खामियां पाई उनको दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने टीचरों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है, उसकी भरपाई करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भरपाई करने के लिए सभी टीचरों को स्कूल की पढ़ाई कराने के अलावा भी अलग से समय निकाल कर ऑनलाइन बच्चों से जुडऩा होगा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों से जुड़े रहने से कोरोना समय में हुए पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को लाइब्रेरी के साथ ज्यादा से ज्यादा जोड़े, ऐसा करने से बच्चों को पढ़ाई में फायदा होगा। लाइब्रेरी में हर रोज जाने से बच्चे मैगजीन, अखबार व प्रतियोगिताओं से जुड़ी मैगजीन पढ़ेगे और उनको हर रोज नई-नई जानकारी मिलेगी जिससे बच्चों को पढ़ाई में बहुत फायदा होगा। कोरोना में छूटी हुई पढ़ाई की भरपाई करने के लिए अधिक पढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को हर रोज मोटीवेट करें। उन्होंने कहा कि हर रोज नया करने की कोशिश करें ताकि पढ़ रहे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि अध्यापक द्वारा कराई गई पढ़ाई से ही कोई भी बच्चा बड़ी से बड़ी उपलब्धि व कामयाबी को हासिल कर सकता है।
एसडीएम जसपाल सिंह ने स्कूल की चेकिंग के बाद पशु चिकित्सालय मछरौली का भी औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने साफ -सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जो योजनाएं हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेेें व ज्यादा से ज्यादा प्रचार करे ताकि जनता को इसका लाभ ले सके।