Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- खट्टर सरकार में हरियाणा बना “पेपर लीक” : सुरजेवाला

खट्टर सरकार में हरियाणा बना ‘‘पेपर लीक माफिया’’ ‘‘पेपर बेच माफिया’’ का केंद्र - लाखों करोड़ों युवाओं का भविष्य अधर में.

जेईई पेपर लीक होने से प्रदेश सरकार का नाकारापन एक बार फिर हुआ जगजाहिर.


Congress Chief Spokesperson, Randeep Singh Surjewala

चंडीगढ़ NEWS भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक तरफ बेरोजगारी की दर देश में सबसे अधिक हो 35 प्रतिशत पार कर चुकी है, तो दूसरी ओर युवाओं के भविष्य को सरेआम बेचने का काला धंधा भाजपा-जजपा सरकार की नाक के नीचे लगातार फल-फूल रहा है। जेईई परीक्षा का पेपर हरियाणा में लीक होने से प्रदेश सरकार का नाकारापन एक बार फिर जगजाहिर हो गया है, जिसके चलते खट्टर-चौटाला सरकार में हरियाणा ‘‘पेपर लीक माफिया’’ ‘‘पेपर बेच माफिया’’ का केंद्र बन गया है, जहां पर पेपर लीक माफिया में कानून को कोई भय नहीं रह गया है। 

सुरजेवाला ने कहा कि पिछले सालों में लगातार 28 बार से अधिक अलग-अलग पदों के पेपर पेपर लीक माफियापेपर बेच माफियाके माध्यम से लीक भी हुए और बेचे भी गए। आज तक भाजपा-जजपा सरकार न तो इस माफिया का भंडाफोड़ कर पाई और न उस पर रोक लगा पाई और न ही उन्हें सजा दिलवा पाई, जिसके चलते पेपर लीक माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वाभाविक तौर से शक की सुई सत्ता में बैठे सफेदपोशों के प्रत्यक्ष या परोक्ष संरक्षण की ओर उठती है। 

उन्होंने कहा की अब तो यह पेपर लीक माफियापेपर बेच माफियाका घिनौना व नंगा खेल सब हदें पार कर गया है। देश का सबसे प्रतिष्ठित व महत्वपूर्ण एग्जाम जेईई मेन्स है, जिसके माध्यम से पूरे देश की आईआईटी, एनआईटी, सभी केंद्रीय शिक्षण संस्थाओं व प्रांतों की यूनिवर्सिटी तथा दूसरी संस्थाओं में बीई, बीटेक आदि के दाखिले होते हैं। कई मायनों में जेईई परीक्षा को देश की शैक्षणिक रीढ़ की हड्डी कहा जाता है क्योंकि पूरे भारत के सबसे बेहतरीन इंजीनियर्स, कंप्यूटर प्रोफेशनल इत्यादि इन संस्थाओं से पढ़कर देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर पाते हैं।

 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अब जेईई एग्जाम का पेपर भी पेपर लीक माफिया द्वारा सोनीपत, हरियाणा में लीक कर दिया गया। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर (संलग्नक A1) में साफ अंकित है कि एक संगठित पेपर लीक माफिया द्वारा सोनीपत में जेईई के सेंटर में फर्जी पेपर करवाने के बदले 10 से 15 लाख रु. की रिश्वत ली गई। यही नहीं इस माफिया के तार भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अलग-अलग चल रहे एग्जाम सेंटरों से जुड़े पाए गए, जैसा एफआईआर में भी अंकित है।

कहा कि युवाओं के भविष्य की मंडी लगाकर बेचने का यह घिनौना खेल खट्टर सरकार के नाक तले खुले तौर से चल रहा था। क्या भाजपा-जजपा सरकार यह कह सकती है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी? क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सामने आकर इस विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? क्या कारण है कि देश के अलग-अलग भागों में सक्रिय पेपर माफिया को हरियाणा एक सुरक्षित आश्रय नज़र आता है? हर बड़े पेपर लीक मामले के तार हरियाणा से क्यों जुड़ जाते हैं..?

ये भी पढ़ें: कंवरपाल गुर्जर ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बड़ाहमला बोला

 

                                                       YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads