यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 1095 देकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. इस नम्बर पर केवल यातायात से सम्बन्धित सूचना के लिए ही कॉल करें, अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें.
डीएसपी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस
अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने जिला कुरुक्षेत्र की यातायात व्यवस्था को
सुधारने के लिए जिला कुरुक्षेत्र को यातायात के हिसाब से तीन जोनों में बांटा हुआ
है। इन जोनों पर निरीक्षक स्तर के अधिकारियो को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यातायात व्यवस्था की देख-रेख के लिए जिला भर में 25
चीता राईडर्स नियुक्त किये है। तीनों
जोनों के प्रभारियों का कार्य जिला की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाना है। इन
टीमों द्वारा यातायात नियमों की पालना न करने वाले व जान-बुझ कर यातायात नियमों की
अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की
जाती है।
ये भी पढ़ें: खौफनाक: 20 वर्षीय बेटे ने की थी माता-पिता, नानी व बहन की हत्या, फिर ढाबे पर खाना खाने गया
उन्होंने कहा कि आमजन यातायात से
सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सूचना जैसे यातायात जाम होना, चालान सम्बन्धी किसी
भी प्रकार की जानकारी, अगर किसी का वाहन पुलिस द्वारा टो कर लिया गया हो उससे
सम्बन्धी जानकारी, बुलेट के पटाखों या खतरनाक ड्राइविंग से सम्बन्धी जानकारी
यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 1095
देकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस
नम्बर पर केवल यातायात से सम्बन्धित सूचना के लिए ही कॉल करें, अन्य किसी आपातकालीन
स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें।