Haryana Chief Minister, Manohar Lal has congratulated Singhraj Adhana for winning bronze medal in shooting at the ongoing Paralympic Games in Tokyo and announced cash reward of Rs 2.5 crore and a government job for him.
The Chief Minister said that winning
bronze medal in P1 Men's 10m Air Pistol event at Tokyo Paralympics is the
result of Singhraj Adhana's sheer determination.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टोक्यो पैरालम्पिक में पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतना सिंह राज अधाना के दृढ़संकल्प का परिणाम है। उन्होंने हरियाणा वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है।
ये
भी पढ़ें: राकेश टिकैत का बड़ा बयान: बोले- UP चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की
होगी हत्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार
अपनी खेल नीति के अनुसार पैरालंपिक खिलाडियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह
समान पुरस्कार, सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने सिंहराज
अधाना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।