रणजीत सिंह चौटाला। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
पंजाब
में कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाये
जाने पर बोले रणजीत सिंह चौटाला
कांग्रेस
के इस फैसले से कांग्रेस रसातल में गई
कैप्टन
अमरिंदर के चेहरे के नाम पर मिले थे कांग्रेस को वोट
जैसे
हरियाणा में कांग्रेस 4-5 सीट पर रह गई थी पंजाब में भी होगा
वही हाल
आने
वाले चुनावो में लड़ाई केवल अकाली दल और बीजेपी में होगी
कैबिनेट
मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद
मीडिया से हुए मुखातिब
किसान
आंदोलन का पंजाब चुनावो पर किस प्रकार असर होगा इस पर रणजीत
सिंह चौटाला ने कहा
कुछ
किसान नेता भी उतरेंगे चुनावी मैदान में लेकिन वोट नहीं ले पाएंगे
- राहुल
गाँधी पर साधा निशाना
जब
से कांग्रेस की कमान राहुल ने संभाली तब से कांग्रेस रसातल में गई
राहुल
गाँधी कांग्रेस को नहीं दे सके लीडरशिप
बिना
लीडरशिप के कांग्रेस भेड़ों का झुण्ड
तीसरे
मोर्चे के गठन के सवाल पर बोले रंजीत सिंह चौटाला
तीसरे
मोर्चे जैसी कोई बात नहीं पहले भी दो बार बन चुका है तीसरा मोर्चा
पहले
दो बार की तरह इस बार तीसरे मोर्चे के पास नहीं है कोई बड़ा चेहरा
ओम
प्रकाश चौटाला, चिराग पासवान, तेजस्वी या केजरीवाल तीसरे मोर्चे को नहीं चला सकते