नशा विरोधी मुहिम
रादौर news। छोटाबांस से शुरू हुई नशा विरोधी मुहिम अब जिला व प्रदेश स्तर पर भी युद्धस्तर
पर आगे बढ़ेगी। मुहिम को नई राह नाम दिया गया है। जिसके तहत न केवल नशा रोकने का
प्रयास किया जाएंगा। बल्कि जो नशे के आदि हो चुके है उनका नशा छुडवाने का प्रयास
भी प्रशासन की ओर से किया जाएंगा। जिसके लिए जिला की 17 एनजीओ को भी शामिल किया
गया है। ताकि मुहिम को सफल बनाया जाएं और नशा छोडऩे के इच्छुक युवाओं का नशा भी
छुडाया जाएं। साथ ही नशे को फैलने से रोका भी जाएं। छोटाबांस में मुहिम शुरू करने
वाली अध्यापिका शीतल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक
कमलदीप गोयल नशे की बढ़ रही प्रवृति को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। गत
दिवस भी उन्होंने 17 एनजीओं व इस मुहिम से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की और जरूरी निर्देश इस मुहिम
को सफल बनाने के लिए दिएं। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में न केवल रादौर क्षेत्र
बल्कि पूरा प्रदेश धीरे धीरे इसकी चपेट में आता जा रहा है। जिससे युवा वर्ग नशे की
लत का शिकार होकर अपने मार्ग से भटक रहे है। परिवार के लोगों को आर्थिक दृष्टि से
भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। नशे की लत के आदि हो चुके युवा आपराधिक मामलों
का भी हिस्सा बन रहे है। अगर जल्द ही नशे के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती तो
इसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से छोटाबांस में
पुलिस चौंकी भी बनाएं जाने की मांग रखी है। जिला पर जिला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें
भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी यह मांग पूरी की जाएंगी।
Radaur