अर्जुन सुढैल
वही, ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला की जीत को तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत बताते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने बताया कि किसान, मजदूर व आमजन के सहयोग व आशीर्वाद से ऐलनाबाद उप-चुनाव मे अभय चौटाला के मत-प्रतिशत के साथ-साथ वोटों की संख्या में भी बढ़ौतरी हुई। जिसके कारण अभय चौटाला की इस उप-चुनाव में बड़ी जीत हुई। किसानों को हराने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा जमकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया।
अर्जुन सुढैल ने कहा कि पहला ऐसा चुनाव देखा है जिसमें मौजूदा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अनैतिकता की सारी हदें पार कर दी।
ऐलनाबाद
उप-चुनाव में जीत के बाद गाँव सुढैल इनेलो के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों समेत
समस्त गांववासी ओर जिलवासीयो ने ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला की जीत का
चौका लगने तथा उप-चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा कर जीत की खुशी में देसी घी के
लड्डू बांटकर एवं ढोल-नगाड़ों पर नाचकर तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ हुई
किसान/मजदूर/आमजन के आशीर्वाद से मिली इस जीत का जश्न मनाया। इस मोके पर निरंजन महला, सोनी सुढैल, बालकिशन लाठर, कर्म सिंह, रणधीर नंबरदार, मनोज मोज़ी, महेन्द्र सिंह, करतार कस्यप, सुमेरचंद कस्यप, माँगेराम बाल्मीकी, जसविंदर, सुखविंदर बुरा आदि कार्यकर्ता मोज़ुद रहे।
और ये भी पढ़ें..
भाजपा
व कांग्रेस दोनों मिले हुए, दोनों पार्टियों ने पूरे प्रदेश का बेड़ागर्क कर दिया : अभय
चौटाला