राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशों के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के उद्देश्य से जिले के उन बच्चों से आवेदन मांगे हैं जो शारीरिक रूप से अशक्त हैं और उनके पास अशक्तता वाला 60 प्रतिशत से ऊपर का सर्टिफिकेट है ,उन बच्चो की उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया और बहादुरी के कार्यों में हिस्सा लिया है उन्हें सरकार द्वारा इस दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी सुखविंदर ने बताया की सभी ऐसे बच्चों से जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर आग्रह करता है कि आप अपना आवेदन या सूचना जिला बाल कल्याण परिषद कार्यालय में 29 नवंबर तक जमा करवा दें ताकि 30 नवंबर को यह सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को ऑनलाइन भेजी जा सके। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की सूचना जानने के लिए आप जिला बाल कल्याण अधिकारी के कार्यालय, बाल भवन, नजदीक नेहरू पार्क, में संपर्क कर सकते हैं।